रांची, नवम्बर 23 -- सोनाहातू, प्रतिनिधि सहायक अध्यापक (पारा शिक्षक) संघ सोनाहातू इकाई की बैठक रविवार को राजकीयकृत उत्क्रमित मध्य विद्यालय बाजारटांड़ पुरन महली की अध्यक्षता में हुई। बैठक में कहा गया कि 31 दिसंबर को संघ के अध्यक्ष पुरन महली सेवानिवृत्त हो रहे हैं। इसलिए सात दिसंबर को अगली बैठक में संघ का पुर्नगठन किया जाएगा। मौके पर संघ के सचिव अनिल कुमार महतो, महेंद्रनाथ वर्मा, राजकुमार महतो, आशीष कुमार सिंह, गंगाधर महली, महादेव महतो, रतन पांडेय, विमल कुमार चौधरी, परीक्षित महतो, हीरा लाल सिंह मुंडा, पूर्ण मोहन सिंह मुंडा, कमला देवी, बसंती देवी, जलेश्वरी देवी, मालती देवी और उषा देवी आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...