रांची, दिसम्बर 31 -- सोनाहातू में सहायक अध्यापकों के लिए सम्मान सह विदाई समारोह आयोजित 31 दिसंबर सोनाहातू-1पी सोनाहातू में बुधवार को बीईओ को विदाई देते शिक्षक। सोनाहातू, प्रतिनिधि। प्रखंड के मध्य विद्यालय बाजारटांड़ में सहायक अध्यापक संघ (पारा शिक्षक) द्वारा शिक्षक सम्मान सह विदाई समारोह का आयोजन किया गया है। इस समारोह में प्रखंड के उन 11 सहायक अध्यापकों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने सहायक आचार्य के पद पर अपना योगदान दिया है। इसके साथ ही, चार सेवानिवृत्त सहायक अध्यापकों को शॉल और उपहार भेंटकर भावभीनी विदाई दी गई। सेवानिवृत्त होनेवाले शिक्षकों में पूरन महली, सुखराम उरांव, पशुपति हजाम और वासुकी देवी शामिल हैं। इस दौरान प्रभारी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी शांति मुनि तिर्की को भी उनके सेवानिवृत्त होने पर विदाई दी गई। कार्यक्रम के दौरान स...