रांची, अगस्त 2 -- सोनाहातू, प्रतिनिधि। प्रखंड के सोनाहातू गांव के प्रसिद्ध समाजसेवी, शिक्षाविद फुटबॉलर, हेल्थवर्कर, नीलकांत महतो का 21वीं पुण्यतिथि शनिवार को उनके पैतृक आवास पर परिजनों ने मनाई। गांव में स्थित प्रतिमा पर परिवार के लोगों के साथ ग्रामीणों ने माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किया और दो मिनट का मौन रहकर श्रद्धाजंलि दी। मौके पर भाई सेवानिवृत्त शिक्षक संतोष महतो, पुत्री रामगढ़ जिला परिषद अध्यक्ष सुधा देवी, समाजसेवी पुत्र प्रकाश कुमार महतो, विकास महतो, आकाश महतो, राजकपूर महतो, अरुण महतो, तरुण महतो, फनी महतो, दीपक महतो, मनीष महतो, आशीष महतो, बिंदेश्वरी देवी, कुसुम देवी, रेणु देवी, खुशी और आरुषि आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...