रांची, सितम्बर 28 -- सोनाहातू, प्रतिनिधि। राष्ट्र निर्माण के 100 वर्ष पूर्ण होने के उत्साह में रविवार को आरएसएस कार्यकर्ता सोनाहातू खंड में पथ संचलन किया। मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त शिक्षक ठाकुर प्रसाद ने कहा कि विषम परिस्थितियों में भी एकता के साथ समाज में खड़े होकर सामाजिक विकृति को दूर करने की आदत सबको रखनी चाहिए। भगवान शब्द का शब्दिक अर्थ भ से भूमि, ग से गगन, व से वायु, आ से अग्नि, न से नीर इन पांच तत्व से मिलकर ही सृष्टि का अभिर्भाव हुआ है। इसी के कारण यह जीवन सर्वश्रेष्ठ बना है। मानव सभी जीवों में श्रेष्ठ है इसलिए एक-दूसरे से द्वेष भावना नहीं रखनी चाहिए। हर परिस्थिति में आरएसएस देश के साथ खड़ा है। कार्यक्रम में उपस्थित संघ के स्वयंसेवक विभाग ग्राम संयोजक भुवनेश्वर प्रसाद, खूंटी जिला संयोजक सत्येंद्र कुमार, डॉ सोहन महतो, खगेश कुमार, बुध...