रांची, अप्रैल 7 -- सोनाहातू, प्रतिनिधि। व्यावसायिक संघ सोनाहातू द्वारा जिला परिषद मार्केट के पास झांकी निकालकर अस्त्र-शस्त्र चालन प्रतियोगिता आयोजित की गई। रामनवमी के बाद सोमवार को व्यावसायिक संघ के सदस्यों ने अस्त्र-शस्त्र चालन प्रदर्शनी को लेकर बाजार परिसर में अस्त्र-शस्त्र चालान प्रतियोगिता आयोजित की। इसमें स्थानीय महावीर मंडल के सदस्यों के अलावा बंगाल और झारखंड के महावीर मंडल के सदस्य शामिल रहे। कार्यक्रम का उद्घाटन संघ के सदस्य के साथ एसआई राकेश कुमार ने किया। इस दौरान कई तरह की पारंपरिक अस्त्र-शस्त्र चालन प्रदर्शनी आयोजित की गई। व्यावसायिक संघ के अध्यक्ष ने धनेश कुशवाहा कहा कि इस आयोजन को आनेवाले समय में वृहत रूप दिया जाएगा। मौके पर संघ के अध्यक्ष धनेश कुशवाहा, सचिव आनंद स्वर्णकार, कोशाध्यक्ष पवन जायसवाल, सहोन महतो, त्रिलोचन कोइरी, ...