रांची, सितम्बर 30 -- सोनाहातू, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के कोड़ाडीह गांव में मंगलवार की सुबह एक विक्षिप्त गोपाल महतो को कुछ लोगों ने पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। सोनाहातू सीएचसी में प्राथमिक इलाज के बाद उसे रिम्स रेफर कर दिया गया। थाना प्रभारी प्रेम प्रदीप ने बताया कि विक्षिप्त से मारपीट की जानकारी हुई है। इलाज के लिए रिम्स भेज दिया गया है। मारपीट करनेवाले की खोजबीन की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...