रांची, नवम्बर 18 -- सोनाहातू, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के तिलाईपिड़ी मोड़ पर एक साइकिल सवार को बचाने में मजदूरों से भरा टाटा मैजिक वाहन अनियंत्रित होकर खेत में पलट गया। हादसे में एक महिला मजदूर की मौत हो गई और 13 लोग घायल हो गए। घटना मंगलवार की सुबह आठ बजे के आसपास की थी। मृतका 23 वर्षीय संतोषी मछुआ पीलीत गांव की निवासी थी। हादसे के बाद उसने मुरी के सिंगपुर अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार, ईचागढ़ थाना क्षेत्र के पीलीत गांव से मजदूरों को लेकर वाहन सोनाहातू थाना क्षेत्र के पंडाडीह गांव धान कटाने ले जा रहा था। वाहन में अधिकतर महिलाएं थीं। घटना के बाद सभी घायलों को मुरी के सिंगपुर अस्पताल और मिलन चौक के माधुरी नर्सिंगहोम में भर्ती कराया गया। सूचना मिलने पर सोनाहातू पुलिस अस्पताल पहुंचकर घायलों को बेहतर तरीके से इलाज क...