रांची, सितम्बर 1 -- सोनाहातू, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के लांदुपडीह गांव में रविवार की शाम लकड़बग्घा के हमले से पांच लोग घायल हो गए। घायलों में सरला देवी, दलगोविंद सिंह मुंडा, दास हजाम, लक्ष्मी नारायण सिंह मुंडा, अनुज महतो और हमले से घायल हुए हैं। घायलों को तत्काल सोनाहातू सीएचसी के अतिरिक्त स्थानीय चिकित्सकों से इलाज कराया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सभी अपने घर पर ही अपने कामों में व्यस्त थे। उसी दौरान अचानक झाड़ियों में छिपे लकड़बग्घे ने हमला कर दिया। रविवार की शाम को कोड़ाडीह गांव के कुंवर महतो को हमला कर घायल कर दिया था। ग्रामीणों के अनुसार, काफी संख्या में लकड़बग्घे गांवों में घूम रहे हैं। वन विभाग से मांग की गई है कि ग्रामीणों को सुरक्षित रखने के उपाय किए जाएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...