रांची, सितम्बर 26 -- सोनाहातू, प्रतिनिधि। सोनाहातू गांव में रावण दहन और पांता नाच कार्यक्रम का आयोजन गुरुवार को किया जाएगा। इसमें सुलेखा देवी कुशलडीह पश्चिम बंगाल अपनी टीम के साथ कला दिखाएगी। इसको लेकर रविवार को सोनाहातू पंचायत सचिवालय में मुखिया विकास सिंह मुंडा की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने अपने विचारों से अवगत कराते हुए रावण दहन कार्यक्रम को सफल बनाने का निर्णय लिया। इस दौरान पांता नाच कार्यक्रम को सुचारु और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए टीम गठित की गई। मौके पर पुणा कुम्हार, बांका कुम्हार, अवधेश भगत, नरेश भगत, विमल किशोर सेठ, पंचानन स्वांसी, जीतेन्द्र दास, निर्मल सेठ, अमूल्य मुंडा, दीपक मुंडा, नागेन्द्र मांझी, राम मुंडा, अरविंद भगत, धनेशवर महतो, जितेन कुम्हार, आनंद सेकारो और राजकुमार अधिकारी आदि म...