रांची, अप्रैल 20 -- सोनाहातू, प्रतिनिधि थाना मैदान में शनिवार को रात्रि फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। फुटबॉल टूर्नामेंट में 16 टीमों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया रात भर खेल के बाद रविवार की सुबह पुरस्कार बांटा गया। फाइनल मैच में केके ब्रदर्स रांची की टीम ने जेएम स्पोर्टिंग रांची को एक गोल से हराया। विजेता टीम केके ब्रदर्स रांची को नगद एक लाख रुपये और उप विजेता टीम जेएम स्पोर्टिंग रांची को 70 हजार रुपये पुरस्कार दिया गया। तृतीय उप विजेता टीम आईएमएस ईचागढ़ और ब्लैक टीम नामकुम को 25-25 हजार रुपये के साथ पुरस्कृत किया गया। समापन सह पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के केंद्रीय उपाध्यक्ष देवेंद्रनाथ महतो, तेलवाडीह पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि फनिभूषण सिंह मुंडा, सोनाहातू पंचायत के मुखिया विकास...