रांची, जुलाई 21 -- सोनाहातू, प्रतिनिधि। प्रखंड की बारेन्दा पंचायत के मारांगकिरी गांव में किसान बैसाखी देवी के आठ मवेशियों की एक- एक कर 30 मिनट के अंदर मौत हो गई। घटना सोमवार की सुबह लगभग छह बजे है। किसान कंचन मुंडा मवेशियों को चराने के लिए गोहाल से निकाल रहा था उसी दौरान एक गाय, एक बैल, चार भेड़ और दो खस्सी गिरकर दम तोड़ दिए। सूचना पर थाना प्रभारी प्रेम प्रदीप कुमार पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे। झामुमो प्रखंड अध्यक्ष राजू मुंडा, पंचायत समिति प्रतिनिधि हिकिम महतो, मुखिया प्रतिनिधि प्रकाश सिंह मुंडा, ग्रामप्रधान मनसा सिंह मुंडा आदि लोग भी गांव पहुंचे। प्रखंड पशु चिकित्सक सुभाषचंद्र भी गांव पहुंचे। मवेशियों का निरीक्षण के बाद पशु चिकित्सक ने बताया कि किसी जहरीले जंतु के काटने से या जहरीली वस्तु का सेवन करने से मवेशियों की मौत हुई है।

हिंदी हि...