रांची, अगस्त 27 -- सोनाहातू, प्रतिनिधि। प्रखंड में बारिश अच्छी होने से धान की फसल अच्छी हुई है। वहीं यूरिया खाद समय पर खाद देने पर पैदावार अच्छी होगी। लेकिन ठीक समय पर पूरे प्रखंड में यूरिया खाद की किल्लत हो गई है। प्रखंड के किसी लैंपस ने खाद नहीं मंगाई है। बाजार की खाद दुकानों में पर्याप्त खाद उपलब्ध नहीं कराई गई है। बुधवार को किसानों ने सुनील महतो के नेतृत्व में यूरिया की किल्लत पर सोनाहातू में प्रदर्शन किया। प्रखंड के जामुदाग के किसान आशीष कुमार ने कहा कि यहां यूरिया नहीं मिल रही है। खेतों में यूरिया नहीं डालने से धान की पैदावार कम होगी। इधर, बारेन्दा पंचायत के कल्याणटांड़ निवासी किसान गंगाधर महतो उर्फ थिरील महतो का कहना है कि बारेन्दा क्षेत्र में भी दुकानों में यूरिया नहीं मिल रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...