रांची, जुलाई 12 -- सोनाहातू, प्रतिनिधि। प्रखंड की तेलवाडीह पंचायत के तेलवाडीह गांव में सात जुलाई को भारी बारिश से सुभाष प्रमाणिक का कच्चा मकान ध्वस्त हो गया। मकान के मलबे में दबकर उसके पुत्र शिवा प्रमाणिक की मौत हो गई थी। सूचना मिलने पर पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश महतो शुक्रवार देर शाम पीड़ित परिवार से गांव पहुंचकर मुलाकात की। उन्होंने पीड़ित परिवार को आर्थिक रूप से मदद की और सांत्वना दी। मौके पर संजय सिद्धार्थ, समीर कुमार, संजय कुमार, पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि फणिभूषण सिंह मुंडा, पंचायत समिति सदस्य रूप कुमार साहू, प्रखंड अध्यक्ष सुषेण प्रमाणिक, पंचायत प्रभारी दलेल चन्द्र महतो, भजोहरि गोराई, अश्विनी कुमार महतो, धीरेश प्रमाणिक, रसोराज प्रमाणिक और युगल महतो मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...