रांची, जुलाई 10 -- सोनाहातू, प्रतिनिधि। प्रखंड में गुरुवार को भारी बारिश से काफी नुकसान हुआ है। चोगा गांव में बड़ी मात्रा में दर्जनों किसानों की फसल नष्ट हुई है। वहीं जामुदाग पंचायत के जामुदाग गांव में 13 से अधिक कच्चे मकान ध्वस्त हो गए। मकान गिरने की सूचना पर पंचायत समिति सदस्य रूप कुमार साहू गांव जाकर सभी पीड़ितों से मुलाकात कर मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया है। पंचायत में रामरतन लोहारा, मनोरंजन हरिजन, रमिला देवी, उत्तम कुमार मंडल, कीनूराम कोइरी, अजीत कोइरी, अंबुज मछुआ, लखवीर लोहार, रवि स्वांसी, परेश कोइरी, लखीराम लोहारा, छोटे मछुआ, दिलीप मछुआ का कच्चा मकान ध्वस्त हुआ है। टांगटांग गांव के द्रूजो पुराण का कच्चा मकान ध्वस्त हुआ। घर गिरने के बाद मलबे में दबकर 15 भेड़ मर गई है। पीड़ित परिवार को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। काशीडीह गांव में ...