रांची, जुलाई 16 -- सोनाहातू, प्रतिनिधि। पिछले एक माह से लगातार हो रही बारिश से जामुदाग पंचायत के चोगा गांव के अंजना देवी, गीता देवी और गायत्री देवी आदि लोगों का कच्चा मकान ध्वस्त हो गया है। वहीं एदेलडीह गांव के रंजीत महतो, जामुदाग के खगेन्द्र यादव, मुकेश कोइरी, जाहेरडीह गांव के हराधन महतो, का कच्चा मकान ध्वस्त हुआ है। पंचायत में मकान गिरने की जानकारी पर पंचायत समिति सदस्य रूप कुमार साहू गांव जाकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...