रांची, दिसम्बर 21 -- सोनाहातू, प्रतिनिधि। प्रखंड के बारूहातू पंचायत के बुकरूडीह गांव में मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर उद्यम विकास बोर्ड के सौजन्य से बांस शिल्पकारों के बीच 15 दिनी कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम में बुंडू बम्बू क्लस्टर से जुड़े बांस शिल्पकारों को प्रशिक्षित किया जाएगा। प्रशिक्षण का उद्देश्य क्लस्टर से जुड़े शिल्पकारों को नए और आधुनिक बांस की वस्तुओं का निर्माण करना तथा ग्रामीण शिल्पकारों को बाजार उपलब्ध कराना है। उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर उद्यम विकास बोर्ड के प्रखंड समन्वयक समित कुमार लाहा और सोनू सुशांत एक्का, कार्यकारी संस्था छोटानागपुर क्राफ्ट डेवलपमेंट सोसाइटी रांची के ट्रेनिंग इंचार्ज अब्दुल मसीर अंसारी और मास्टर ट्रेनर मुस्लिमउद्दीन आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...