रांची, मई 9 -- सोनाहातू, प्रतिनिधि। प्रखंड स्तरीय कैरम टैलेंट प्रतियोगिता उत्क्रमित उच्च विद्यालय बारेडीह में आयोजित की गई। प्रतियोगिता में छह हाई स्कूल के प्रतिभागी छात्र-छात्राएं शामिल हुए। प्रतियोगिता अंडर 17 बालक/बालिका और अंडर 19 बालक/बालिकाओं के बीच हुई। अंडर 17 एकल बालक वर्ग में विजेता एसएस प्लस 2 स्कूल सोनाहातू के कृष्ण लोहारा और बालिका वर्ग में कस्तूरबा विद्यालय की सुजाता कुमारी विजेता रही। बालक वर्ग में युगल विजेता कृष्णा लोहारा और महादेव उरांव एसएस प्लस टू स्कूल सोनाहातू तथा बालिका युगल प्रतियोगिता में पूर्वा कुमारी और सोनिया कुमारी केजीबीवी सोनाहातू की छात्रा विजेता बनी। इस प्रकार अंडर-19 एकल बालक वर्ग में अभिषेक मुखर्जी प्लस टू स्कूल लांदुपडीह तथा बालिका वर्ग में सीता कुमारी केजीबीवी सोनाहातू एवं अंडर-19 युगल बालक/बालिका विजे...