रांची, अप्रैल 19 -- सोनाहातू, प्रतिनिधि। प्रखंड की हेसाडीह पंचायत के पापरीदा गांव में पांच हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया। हाथियों ने उषा देवी के घर का दरवाजा तोड़ दिया और एक हाथी घर के अंदर घुसकर घर में रखे चावल को खाने के साथ नष्ट कर दिया। घटना शुक्रवार देर रात की है। गांव की उषा देवी ने बताया कि हाथी उसके घर का दरवाजा तोड़कर घर में रखे दो क्विंटल चावल और लगभग एक क्विंटल धान खा गए। वहीं एक हाथी घर के बाहर घूम-घूमकर हमला कर एसबेस्टस और घर की दीवार को क्षतिग्रस्त कर दिया। उषा देवी ने किसी तरह पलंग बेड के नीचे घुसकर अपनी जान बचाई। वहीं घसिया पुराण के घर का दरवाजा क्षतिग्रस्त कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि हाथियों का हमला रात के समय हुआ जब सभी लोग सो रहे थे। उषा देवी की नींद तब खुली जब घर के दरवाजा गिरने की आवाज आई। इस दौरान शोरगुल सुनकर आसपा...