रांची, सितम्बर 24 -- सोनाहातू, प्रतिनिधि। प्रखंड सभागार में बुधवार को सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी और अंचल अधिकारी मनोज महथा की अध्यक्षता में सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई। बैठक में आठ नए मतदान केंद्र बनाने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया। इस दौरान नए मतदान केंद्र बनाने के नियमों और शर्तों पर चर्चा की गई। जिन स्थानों पर नए मतदान केंद्र बनाने का प्रस्ताव है उनमें मध्य विद्यालय हितजारा, मध्य विद्यालय बारूहातू, उच्च विद्यालय जामुदाग, पंचायत भवन दुलमी, मध्य विद्यालय जाड़ेया, मध्य विद्यालय बढ़ाईटांड़, मध्य विद्यालय सावडीह शामिल हैं। बैठक में भाजपा, झामुमो, आजसू, माकपा और कांग्रेस के प्रतिनिधि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...