रांची, सितम्बर 11 -- सोनाहातू, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के दानाडीह गांव के पास दो बाइक के बीच आमने-सामने हुई टक्कर में चार लोग घायल हो गए। हादसे में चौकीदार भोला अहीर घायल हो गए। वहीं राहे के चैनपुर निवासी राकेश महतो का पैर टूट गया। और सोनाहातू के इड़कू निवासी जनार्दन मुंडा और दिलीप पातर मुंडा के पैर और हाथ में चोट लगी है। घटना गुरुवार की शाम लगभग सात बजे की है। ग्रामीणों की मदद से घायलों को सीएचसी सोनाहातू पहुंचाया गया, जहां गंभीर रूप से घायल राकेश महतो को रिम्स रेफर किया गया। ज्ञात हो कि हादसे में घायल सोनाहातू थाना के चौकीदार भोला अहीर ड्यूटी कर बाइक से बुंडू की ओर जा रहे थे। उधर, बुंडू से सोनाहातू की ओर बाइक सवार तीन लोगों से टक्कर हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...