रांची, जून 3 -- सोनाहातू, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के बिरदीडीह गांव के पास बाइक सवार एक युवक डिवाइडर से टकराकर सड़क पर बेहोश गिरा पड़ा था। घटना मंगलवार रात नौ बजे की है। रास्ते में थाना प्रभारी चंदन कुमार पुलिस बल से साथ सड़क से गुजर रहे थे। घायल को देखते ही वे तत्काल पुलिस गाड़ी से सिंगपुर अस्पताल मुरी ले जाकर इलाज कराया। घायल युवक इचागढ़ थाना क्षेत्र के जारगोडीह गांव का निवासी था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...