रांची, फरवरी 6 -- सोनाहातू, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र की स्वर्णरेखा नदी के डागडुंग पुल के पास कार से पहुंचे चार अपराधी चाकू घोंपकर चार मवेशी व्यापारियों से सात लाख 85 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए। घटना गुरुवार की शाम लगभग चार बजे की। मवेशी व्यापारियों के विरोध करने पर अपराधी दो व्यापारियों को चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इसमें नीतीश यादव के गले और सतीश यादव की पीठ में चाकू लगी है। इसमें नीतीश को तीन और सतीश को दो चाकू लगी है। घायल व्यापारियों का इलाज मिलन चौक के निजी अस्पताल में किया गया। पुलिस के अनुसार चक्रधरपुर के छह मवेशी व्यापारी नीतीश यादव, सतीश यादव, जयराम यादव, राहुल यादव, पंकज यादव, पप्पू यादव और पिकअप वैन चालक डबलू यादव भैंसा बेचने बंगाल के काली माटी बाजार गए थे। मवेशियों को बेचकर घर लौट रहे थे उसी समय अपराधियों ने घट...