रांची, अप्रैल 28 -- सोनाहातू, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र की जिलिंगसेरेंग पंचायत के कोंकाडीह गांव में घर में आग लगने से सात लाख रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गई। घटना रविवार देर रात की है। हालांकि आग कैसे लगी इसका पता नहीं चल सका। कोंकाडीह गांव निवासी लखीचरण महतो और रवीन्द्रनाथ महतो ने बताया कि जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक घर समेत पूरा सामान जल चुका था। ग्रामीणों ने लगभग पांच घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने के समय दोनों भाई के परिवार घर से बाहर थे। आग लगने की सूचना थाना, अंचल कार्यालय और प्रखंड कार्यालय सोनाहातू को दी गई है। ग्रामीणों ने बताया कि पीड़ित परिवार काफी गरीब है। स्थानीय लोगों ने पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है। जानकारी मिलने पर जिलिंगसेरेंग पंचायत की मुखिया अवनी सिंह मुंडा, पंचायत समिति सदस्य दुर्गा प्रस...