रांची, फरवरी 21 -- सोनाहातू, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के बांधडीह गांव के ग्रामीणों ने शुक्रवार को जंगल के बीच चार एकड़ से अधिक जमीन में लगे पोस्ते की फसल को नष्ट कर दिया। बुंडू डीएसपी ओमप्रकाश के निर्देश पर सोनाहातू थाना प्रभारी चंदन कुमार ने गांवों में जाकर ग्रामीणों को पोस्ते के खिलाफ लोगों को जागरूक किया। पंचायत के मुखिया, ग्राम प्रधान और ग्रामीणों के साथ बैठक कर अफीम से होने वाले नुकसान की जानकारी लोगों को दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...