रांची, दिसम्बर 16 -- सोनाहातू, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के हेसाहातू गांव स्थित एक खेत से वृद्ध का शव बरामद किया गया। ग्रामीणों के अनुसार, 65 वर्षीय वृद्ध गुरुचरण महतो सोमवार की रात खेत में गिरा पड़ा। सूचना मिलने पर सोनाहातू और राहे पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल की। मृतक की पहचान राहे थाना क्षेत्र के ईचाहातू गांव के गुरुचरण महतो के रूप में हुई। परिजनों को सूचना देकर शव सुपुर्द किया गया। परिजनों को अनुसार, वह अपनी बेटी के घर तेतला गांव से सोमवार की शाम निकला था। कुछ दिन से उसकी दिमाग की हालत ठीक नहीं थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...