रांची, जुलाई 4 -- सोनाहातू, प्रतिनिधि। प्रखंड सभागार में शुक्रवार को बीडीओ खगेश कुमार की अध्यक्षता में खरीफ फसल को लेकर कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला का उद्घाटन बीडीओ खगेश कुमार, उपप्रमुख सविता देवी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी विष्णु खंडित ने संयुक्त रूप में दीप जलाकर किया। तकनीकी प्रबंधक दीनानाथ भगत द्वारा खरीफ मौसम में बुआई करनेवाले बीजों के प्रकार, चयन, बीजोपचार करने मिट्टी जांच और कृषि विभाग द्वारा संचालित केंद्रीय एवं राज्य योजनाओं के बारे में जानकारी दी। बीडीओ द्वारा कृषि विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं का समीक्षा करते हुए कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम का समापन उप प्रमुख सबिता देवी ने किया। मौके पर प्रखंड के सहकारिता पदाधिकारी, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, कृषक मित्र, प्रगतिशील किसानों और लैंपस सदस्य मौजू...