रांची, अप्रैल 20 -- सोनाहातू, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के टांगटांग और तिलाईपिड़ी मोड़ के बीच कार की चपेट में आने से साइकिल सवार मजदूर की मौके पर मौत हो गई। घटना शनिवार रात लगभग साढ़े नौ बजे की है। तिलाईपिड़ी गांव निवासी 58 वर्षीय पुसुआ लोहार साइकिल से घर जा रहा था रास्ते में कार ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। जानकारी मिलने पर पुलिस ने ग्रामीणों के मदद से कार (जेएच10 बीआर 2100) को घटनास्थल से सात किमी दूरी पर पकड़ लिया। बताया जाता है कि कार के टायर फटे हुए थे। वहीं कार में सवार लोग फरार हो गए थे। सोनाहातू पुलिस ने कार और शव को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...