रांची, जुलाई 7 -- सोनाहातू, प्रतिनिधि। प्रखंड की तेलवाडीह पंचायत के तेलवाडीह गांव में लगातार हो रही बारिश से खपरैल मकान धराशायी हो गया। वहीं मकान के मलबे में दबकर पीड़ित सुभाष प्रमाणिक के नौ वर्षीय पुत्र शिवा प्रमाणिक की मौत हो गई। घटना रविवार की रात लगभग एक बजे की है। जानकारी के अनुसार, घर में सुभाष के परिवार के छह लोग सो रहे थे अचानक खपरैल मकान के ऊपरी हिस्से की दीवार भराभरा कर गिर गई। हादसे में तीन लोगों को मामूली चोट आई है जबकि शिवा मलबे में पूरी तरह दब गया। आसपड़ोस के लोगों की मदद से शिवा को एंबुलेंस से सिंगपुर अस्पताल भेजा गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही सोमवार की सुबह आजसू अध्यक्ष सुदेश महतो के निर्देश पर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि फणिभूषण सिंह मुंडा गांव पहुंचकर घटना की जानकारी ली। इसके बाद पुलि...