रांची, फरवरी 23 -- सोनाहातू, प्रतिनिधि। प्रखंड के जामुदाग, एडरमहातू और लोवाहातू पंचायत में शनिवार की शाम ओलावृष्टि से सबसे अधिक सब्जी नष्ट हुई है। रविवार को किसानों ने खेत में पानी सूखने के बाद फसल की स्थिति की जानकारी ली। सब्जी के पौधे बारिश और ओलावृष्टि से नष्ट हो गए या जड़ से उखड़ गए हैं। कुछ पौधों की टहनियां टूट गई है। फसल नष्ट होने से किसानों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। इधर, ओलावृष्टि से नुकसान की जानकारी लेने जामुदाग पंचायत समिति सदस्य रूप कुमार साहू खेत पहुंचे और किसानों के नुकसान की जानकारी ली। जामुदाग गांव और चोगा गांव में सब्जी को नुकसान पहुंचा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...