रांची, दिसम्बर 30 -- सोनाहातू, प्रतिनिधि। प्रखंड की गलऊ, सोनाहातू, जिन्तू, जामुदाग पंचायत में एक सप्ताह से हाथियों का झुंड खलिहान में रखे धान रौंद रहे हैं। शाम होते ही हाथी गांव में प्रवेश कर उत्पात मचा रहे हैं। किसानों ने वन विभाग से हाथियों को भगाने की मांग की है। सोमवार की रात गलऊ पंचायत के मुरूतडीह गांव के किसान रसिक महतो के धान की दो चाकी को हाथियों के झुंड ने मन भर खाने के साथ नष्ट कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...