रांची, जनवरी 30 -- सोनाहातू, प्रतिनिधि। गोला थाना क्षेत्र के 26 वर्षीय शादीशुदा युवक अजीत कुमार महतो की हत्या की गुत्थी सोनाहातू पुलिस ने सुलझा ली। अजीत की एकतरफा प्यार में हत्या की गई थी। इस मामले में पुलिस ने हत्या के आरोपी चोगा गांव निवासी पिता-पुत्री को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया। थाना प्रभारी चंदन कुमार ने बताया कि अजीत सोनाहातू थाना क्षेत्र के चोगा गांव की कविता कुमारी से शादी करना चाहता था। वह एक साल से उस पर शादी करने का दबाव बना रहा था। लेकिन कविता शादी के लिए सहमत नहीं थी। 22 जनवरी को उसने अपने पिता भैरव कोइरी को घटना की जानकारी दी। भैरव बेटी को लेकर बाइक से घर आ रहा था। बुंडू के पास अजीत की युवती के पिता से इस मामले में बहस भी हुई थी। इसके बाद अजीत पीछा करते हुए उसके गांव पहुंच गया। बात बिगड़ती देख कविता के पिता ने सड़...