रांची, मार्च 8 -- सोनाहातू/राहे, प्रतिनिधि। जामुदाग सीएलएफ में शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया। मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य मंजू सिंह मुंडा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। उन्होंने महिला उत्थान और महिलाओं की स्थिति पर चर्चा की। मंच का संचालन रासमणि देवी ने किया। मौके पर बीपीओ बविता गोस्वामी, समाजसेवी धनु नाग, जेएसएलपीएस के हीरालाल महतो, ललित कुमार, मुकेश कुमार, कुंजलाल पंडित, करुणा देवी के पदधारी रीता महतो, होलिका देवी, संगीता कुमारी, हरेश्वरी देवी, शांति कुमारी और भुवनेश्वरी देवी आदि मौजूद थे। इधर, झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय राहे और पीएमश्री कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय सोनाहातू की छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के बीच महिला दिवस मनाया। राहे की वार्डन परमेश्वरी कुमारी ने छात्राओं के बीच...