रांची, जून 16 -- सोनाहातू, प्रतिनिधि। प्रखंड के थाना मैदान में सोमवार को सोनाहातू प्रीमियर लीग कैनवास बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत हुई। कार्यक्रम का उद्घाटन सोनाहातू पंचायत के मुखिया विकास सिंह मुंडा और हारिन पंचायत के मुखिया मनोज सिंह मुंडा ने किया। पहला मुकाबला चैलेंजर फाइटर दानाडीह और सुधीर स्पोर्टिंग तेलवाडीह के बीच खेला गया, जो बिना निर्णय के समाप्त हुआ। मौके पर आयोजन समिति के रीत जायसवाल, विकास भगत, मनीष कुमार, सुधीर कुमार महतो सहित टीम ऑनर मौजूद रहे। टूर्नामेंट में चैलेंजर फाइटर दानाडीह, सुधीर स्पोर्टिंग तेलवाडीह, सोनाहातू ब्लॉक इलेवन, मुरली डेंजर इलेवन, सोनाहातू सुपर किंग्स, प्रेस इलेवन, दिगम इलेवन डोमाडीह और रियल टाइगर सोनाहातू की टीमें हिस्सा ले रही हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...