रांची, सितम्बर 10 -- सोनाहातू, प्रतिनिधि। थाना परिसर में दुर्गा पूजा को लेकर बुधवार को दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में सीओ मनोज महथा ने दुर्गा पूजा त्योहार के दौरान शांति व्यवस्था, सौहार्द वातावरण बनाए रखने के लिए सभी समुदाय के लोगों से विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की। थाना प्रभारी प्रेम प्रदीप कुमार ने पूजा में शराब बंदी, साफ-सफाई, यातायात व्यवस्था पर विशेष रूप से चर्चा की। दुर्गा पूजा के दरम्यान पूर्ण रूप से शराबबंदी रहेगा और क्षेत्र के सभी पूजा पंडालों के कमेटियों से आग्रह किया गया कि साउंड सिस्टम पर नियंत्रण रखेंगे, किसी भी तरह के असामाजिक भड़काऊ गाना नहीं बजाएं और वॉलिंटियर की तैनाती रखेंगे। सोशल मीडिया पर भ्रामक खबर फैलानेवालों पर पैनी नजर रखने को कहा गया। इस दौरान विधि व्यवस्था से जुड़े कई मामलों पर चर्चा की गई। मौके...