रांची, दिसम्बर 26 -- सोनाहातू, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के पुंदाग, सेरेंगहातू, जिंतू और सोनाहातू गांव में गुरुवार की रात को हाथियों ने धान और आलू की फसल नष्ट कर दी। सेरेंगहातू गांव के रमेश महतो के खलिहान में रखा धान खाने के साथ रौंदकर बर्बाद कर दिया। सोनाहातू गांव के करम महतो, बीडीओ सिंह मुंडा, देवता महतो और चौधरी महतो के धान को खाने के साथ रौंद डाला। जिंतू गांव में कुंवर सिंह मुंडा के एक एकड़ खेत में लगी लौकी की फसल खाने के साथ रौंदकर नष्ट कर दी। ग्रामीणों ने बताया कि दो दिन से हाथियों का झुंड बांस वन में जमा है। ग्रामीणों के अनुसार, 20 से 25 हाथियों का झुंड बांस वन में मौजूद हैं। शाम होते ही हाथी गांवों में प्रवेश कर जाते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...