रांची, जनवरी 15 -- सोनाहातू, प्रतिनिधि। पांच परगना का प्रसिद्ध सतीघाट टुसू मेला गुरुवार को हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। मेले में लोग पारंपरिक चौड़ल के साथ नाचते-गाते पहुंचे और अपनी लोक संस्कृति की रक्षा का संकल्प लिया। स्वर्णरेखा नदी किनारे स्थित शिव मंदिर में श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की। मेले में कृषि उपकरणों, पारंपरिक हथियारों और घरेलू सामानों की भारी बिक्री हुई। जबकि मौत का कुआं और बुगी-बूगी डांस आकर्षण का केंद्र रहा। थाना प्रभारी प्रेम प्रदीप कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल की तैनाती से मेला शांतिपूर्ण रहा। वक्ताओं ने आपसी तालमेल और सांस्कृतिक विरासत को बचाने पर जोर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...