रांची, नवम्बर 23 -- सोनाहातू, प्रतिनिधि। आजादी के महानायक और स्वतंत्रता सेनानी वीर बुली महतो की आदमकद प्रतिमा का अनावरण 27 नवंबर को थाना क्षेत्र के भकुवाडीह मोड़ पर किया जाएगा। यह कार्यक्रम 1831-32 के कोल विद्रोह में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले इस विद्रोही को श्रद्धांजलि है, जिन्हें ब्रिटिश शासकों ने गिरफ्तार कर काला पानी की सजा दी थी। प्रतिमा अनावरण के मौके पर डुमरी विधायक जयराम महतो, जेएलकेएम के वरीय उपाध्यक्ष देवेंद्रनाथ महतो सहित कई कलाकार और वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे। आयोजन समिति द्वारा तैयारी को लेकर बैठक आयोजित की गई है, जिसमें हर बिंदु की समीक्षा की गई है। कौन थे बुली महतो बुली महतो रांची जिले के सोनाहातू प्रखंड अंतर्गत कोड़ाडीह के निवासी थे। उन्होंने अंग्रेजों के शोषण और साजिश के खिलाफ लगातार लड़ाई का नेतृत्व किया। सिल्ली, सोनाह...