रांची, अप्रैल 29 -- सोनाहातू, प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के हेसाडीह गांव में सोमवार की रात तीन हाथियों ने गांव में जमकर उत्पात मचाया। किसानों की सब्जी नष्ट कर दी। तीनों हाती गांव के भूतनाथ स्वांसी का घर तोड़कर अनाज खा गए। घर गिरने से घरेलू सामान बर्बाद हो गए। पूर्वी क्षेत्र में लगातार हाथियों द्वारा नुकसान करने के बावजूद वन विभाग द्वारा कोई पहल नहीं की जाती है। इससे ग्रामीणों में वन विभाग के प्रति आक्रोश व्याप्त है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...