रांची, सितम्बर 30 -- सोनाहातू, प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र की जामुदाग पंचायत के मगनडीह गांव में शनिवार की शाम डायरिया बीमारी से 56 वर्षीय पुरन अहीर की मौत हो गई। वहीं गांव के अहीर टोली में अन्य पांच लोग पीड़ित है। पीड़ितों में हलधर अहीर, मंगला कुमारी, वृंदावन महतो, रेखा कुमारी और रातुली देवी गंभीर रूप से पीड़ित हैं। इधर, गांव में बीमारी की जानकारी पर पंचायत समिति सदस्य रूप कुमार साहू ने चिकित्सा प्रभारी डॉ जयराम शर्मा को जानकारी देकर तत्काल गांव में जांच शिविर लगाने की मांग की। मंगलवार को डॉ पूनम मिंज, एएनएम सरोजिनी, रिडवान, करमी बाला, प्रदीप कुमार, आकाश कुमार गांव में जांच शिविर लगाया और हर पीड़ित का इलाज किया। इलाज के बाद स्थिति सामान्य है। चिकित्सकों ने बताया कि संभवत दूषित पानी के सेवन से लोगों को उल्टी और दस्त की शिकायत हुई जो डायरिया ...