रांची, नवम्बर 6 -- सोनाहातू, प्रतिनिधि। झारखंड सरकार के खेलकूद और युवा कार्य निदेशालय के सहयोग से, रामकृष्ण मिशन आश्रम दिव्यायन कृषि विज्ञान केंद्र मोरहाबादी के तत्वावधान में डिबाडीह गांव में गुरुवार को युवा सम्मेलन आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप जलाकर की गई। इस दौरान सरस्वती शिशु मंदिर और कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। रामकृष्ण मिशन आश्रम के स्वामी भवेशानंद महाराज ने युवाओं के बीच 'नया भारत गढ़ो' विषय पर विशेष चर्चा की। उन्होंने विवेकानंद की वाणी 'बनो और बनाओ' का अर्थ समझाया, साथ ही शिक्षा का स्वरूप, विद्यालय शिक्षा, कारीगरी शिक्षा और नैतिक शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। योग गुरु प्रीतम बनिक ने स्वास्थ्य के संबंध में योग की भूमिका और उसके महत्व को समझाया। योग प्रशिक्षु किशोर मांझी ने यु...