रांची, जून 14 -- राहे/सोनाहातू, प्रतिनिधि। विश्व रक्तदान दिवस पर शनिवार को सीएचसी सोनाहातू और पीएचसी राहे में जागरुकता शिविर लगाया गया। इस दौरान लोगों को रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया गया। ग्रामीणों ने रक्तदान के लिए अपने रक्त की जांच कराई। वहीं तय तिथि पर शिविर आयोजन कर रक्तदान करने का बात कही गई। इधर राहे और सोनाहातू प्रखंड सभागार में प्रखंडकर्मी, महिला समूह के सदस्य, एएनएम आदि ने रक्तदान करने का शपथ लिया। मौके पर बीडीओ खगेश कुमार, चिकित्सा प्रभारी डॉ जयराम शर्मा और राजेश सिंह और राहे में बीडीओ अशोक कुमार सहित महिला समूह के सदस्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...