रांची, अगस्त 17 -- सोनाहातू/राहे, प्रतिनिधि। प्रखंड में दो दिनी मनसा पूजा की पूजा रविवार को शुरू हुई। माता मनसा के भक्त और श्रद्धालुओं ने राहे बड़ा तालाब से झापन का उठाव किया। इस दौरान युवक और युवतियों ने जीभ बेंध कर तालाब से पूजा स्थल तक भक्तिमय हो गई। मान्यता है कि मन्नत पूरी होने पर घर के सदस्य जीभ बेधन करते हैं। राहे-गोमदा के नीचेटोली में दो जगहों पर माता मनसा की प्रतिमा स्थापित की गई है। इधर, सोनाहातू के सेरेंगहातू और तिलाईपिड़ी सहित सभी गांवों में मां मनसा देवी की प्रतिमा स्थापित कर पूजन किया गया। पोआदिरी गांव की ठाकुरमनी देवी ने तालाब से बारी का उठाव किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...