रांची, जुलाई 16 -- सोनाहातू, प्रतिनिधि। प्रखंड के सोनाहातू और जामुदाग सीएलएफ कार्यालय में महिला समूह के बीच वार्षिक आम सभा आयोजित की गई। इस दौरान साल भर का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया। पूरे साल में सोनाहातू सीएलएफ को पांच लाख 12 हजार 100 रुपये और जामुदाग सीएलएफ का मुनाफा नौ लाख 35 हजार 432 रुपये है। मुख्य अतिथि गलऊ पंचायत मुखिया सावना महली ने महिलाओं के क्रियाकलापों और स्वरोजगार के प्रति अग्रसर होने की दिशा में कर रहे प्रयासों पर विमर्श किया। जेएसएलपीएल के बीपीएम सुनील कुमार राणा ने लेखा जोखा का निरीक्षण किया। मंच संचालन सोनाहातू सीएलएफ में उमा देवी और जामुदाग सीएलएफ में वृहस्पति देवी ने किया। इस दौरान जेंडर सीआरपी द्वारा बाल विवाह पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। मौके पर रूडसेटी सिल्ली से अनिल कुमार, समाजसेवी धनु नाग, ललित कुमार, लखीन्द...