रांची, फरवरी 18 -- सोनाहातू, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के चोकाहातू गांव के किसान राजकुमार मांझी के खलिहान में आग लगने से धान और पुआल जलकर राख हो गया। घटना मंगलवार को दिन के तीन बजे की है। आसपास के लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया गया, परंतु तबतक आग की लपटें विकराल हो गईं। थाना प्रभारी चंदन कुमार ने बुंडू के अग्निशमन विभाग की सूचना दी और दमकल पहुंचकर आग पर काबू पाया। आग से पीड़ित परिवार को लगभग एक लाख रुपये का नुकसान हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...