गया, जून 22 -- खिजरसराय थाना क्षेत्र के सोनास गांव में बीती रात चोरों ने कन्हैया सिंह के घर को निशाना बनाते हुए अलमारी का ताला तोड़कर लाखों की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया। चोर घर में रखे सोने-चांदी के जेवरात और नगद राशि समेत करीब 5 लाख रुपये की चोरी कर फरार हो गए। बताया गया कि घर के सभी सदस्य सोए हुए थे। रात्रि करीब 2 बजे जब परिजन नींद से जागे, तब चोरी की वारदात का पता चला। परिजनों के अनुसार, गांव में हाल ही में आयोजित यज्ञ के बाद बची हुई नकदी भी अलमारी में रखी गई थी, जिसे चोर उठा ले गए। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने कहा है कि घटनास्थल की छानबीन की जा रही है और जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। ग्रामीणों में चोरी की इस घटना को लेकर दहशत का माहौल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...