नई दिल्ली, जून 17 -- 90 के दशक की फेमस एक्ट्रेस में से एक सोनाली बेंद्रे के दीवानों की कोई कमी नहीं है। हाल ही में उन्होंने ट्रेडिशनल लुक में अपनी फोटोज को शेयर किया है। इन फोटोज में अदाकारा ने पीले रंग की साड़ी को कैरी किया है। इस लुक में एक्ट्रेस का मेकअप और हेयर स्टाइल काफी खास है जो ओवरऑल लुक को इंहेंस कर रहा है। आप भी देखिए उनके लुक की डिटेल्स-साड़ी लुक में ढाया कहर सोनाली ने देसी साड़ी लुक को कैरी किया है। इस लुक में उन्होंने लेमन कलर की ऑर्गेंजा सिल्क की साड़ी पहनी है। इस साड़ी पर चौड़ा बॉर्डर लगा है और पूरी साड़ी पर पतला गोटा लगा है। साड़ी स्टाइल करने के लिए फुल स्लीव्स ब्लाउज को कैरी किया है। ब्लाउज की नेकलाइन वी शेप की है। इस ब्लाउज पर सेल्फ डिजाइन में फूल और पत्तियां बनी हैं जो दिखने में काफी अट्रैक्टिव लग रही हैं। ब्लाउज को सा...