नई दिल्ली, अक्टूबर 30 -- नाली बेंद्रे 50 की उम्र में भी गजब की गॉर्जियस दिखती हैं। टीवी शो पति-पत्नी और पंगा के सेट पर उनका लुक देख फैंस अक्सर इंप्रेस हो जाते हैं। अक्सर ब्यूटीफुल और स्टाइलिश साड़ी में नजर आने वाली सोनाली बेंद्रे का ड्रेपिंग स्टाइल भी काफी हटके दिखा। ब्लू कलर की साड़ी को ऑफ शोल्डर स्टाइल में ड्रेप करने के साथ ही उनका एक और साड़ी ड्रेपिंग स्टाइल ब्यूटीफुल दिख रहा था। जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। तो चलिए जानें करें इन ड्रेपिंग स्टाइल को कॉपी। View this post on Instagram A post shared by Sonali Bendre (@iamsonalibendre)

ऑफ शोल्डर पल्लू स्टाइल सोनाली बेंद्रे ने सिल्वर और रॉयल ब्लू कलर की साड़ी को काफी स्टाइल के साथ ड्रेप किया है। ट्रेडिशनल प्लीट्स बनाने के साथ पल्लू को कंधे पर ले जाकर प्लीट्स को थोड़ा फैलाकर पिन से सेट कि...