नोएडा, मई 15 -- नोएडा। शहर की सोनाली सिंह ने राष्ट्रीय महिला रैंकिंग बैडमिंटन चैंपियनशिप जीत ली है। प्रतियोगिता हैदराबाद में गुरुवार देर शाम को समाप्त हुई। सोनाली इससे पहले भी प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन कर चुकी हैं। सोनाली सिंह ने खिताबी मुकाबले में दीया परेश को 21-12, 21-23, 21-12 से मात देकर जीत दर्ज की। पहले सेट में आसान जीत दर्ज करने के बाद सोनाली को दूसरे सेट में प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ी से कड़ी टक्कर मिली। इस रोमांचक सेट में सोनाली को 21-23 से हार का सामना करना पड़ा। एक-एक सेट की जीत के बाद निर्णायक सेट में सोनाली शुरू से ही दीया परेश पर हावी रहीं। उन्होंने यह सेट 21-12 से जीत दर्ज कर खिताब पर कब्जा कर लिया। जिला बैडमिंटन संघ के सचिव आनंद खरे ने बताया कि सोनाली सिंह ने राष्ट्रीय महिला रैंकिंग चैंपियनिश...