मऊ, जून 30 -- पहसा। विकासखंड रतनपुरा मुख्यालय परिसर से कुछ ही दूरी स्थित सरस्वती शिशु मंदिर की दो मेधावी छात्राओं सोनाली शर्मा पुत्री जवाहिरलाल शर्मा एवं श्वेता कश्यप पुत्री श्रीनिवास गोंड का चयन लखनऊ के प्रतिष्ठित महामना शिक्षण संस्थान में होने से खुशी का माहौल है। यह वही संस्थान है जो देशभर के सरस्वती शिशु मंदिरों के तीस चुने हुए मेधावी छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क आईआईटी एवं नीट की कोचिंग के साथ 11वीं एवं 12वीं की पढ़ाई नि:शुल्क कराता है। विद्यार्थियों का चयन एक उच्च स्तरीय परीक्षा के आधार पर किया जाता है। सोनाली ने इस वर्ष की दसवीं की परीक्षा में 88 प्रतिशत और श्वेता कश्यप ने 82 प्रतिशत अंक हासिल किया था। इस सफलता पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रामाश्रय मौर्य ने विद्यालय पहुंचकर बेटियों को बधाई दी। प्रधानाचार्य विवेकानंद ने कहा की...