नई दिल्ली, मई 1 -- तारक मेहता का उल्टा चश्मा टीवी पर लंबे समय से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। इस शो के किरदारों की फैंस के दिल में अलग ही जगह है। शो में माधवी का किरदार निभाने वाली सोनालिका जोशी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में शो के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि उन्हें ये किरदार कैसे मिला था। सोनालिका ने बताया कि वो अपने एक दोस्त के कहने पर शो के ऑडिशन के लिए पहुंची थीं। उन्होंने ये भी बताया कि मंदार चंदवादकर से पहले आत्माराम भिड़े का किरदार कोई और एक्टर करने वाला था। राजश्री मराठी के यूट्यूब चैनल पर खास बातचीत के दौरान सोनालिका ने बताया शैलेश दातर की वजह से उन्हें तारक मेहता का उल्टा चश्मा में रोल मिला। सोनालिका ने कहा, "वो शो के लिए ऑडिशन देने गए थे, लेकिन वो उस दौरान दूसरे शो के साथ भी बातचीत में थे, और तारक मेहता की टीम उन्हें दो ...